मृदुल ने छटका एशियन कंप्यूटर का मेगा पुरस्कार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का पुरस्कार वितरण समारोह बद्री विशाल महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। जिसमे छात्र मृदुल कटियार ने मंगा पुरस्कार झटक लिया |
मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष राज्य ललित अकादमी लखनऊ (उo प्रo), सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता, संघ के सह विभाग प्रचारक अमित व बद्री विशाल महाविद्यालय के प्रबन्धक विनोद दुबे द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्पार्चन कर किया गया।
एशियन कंप्यूटर द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन 4 केंद्रों, सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर, राजपुर, शाहजहांपुर, नवाबगंज में हुआ| जिसमें 6432 छात्रों ने प्रतिभाग किया था जिसमे से सफल हुए छात्रों को आज पुरस्कार प्रदान किया गया। सामान्य ज्ञान परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उत्तम सिंह को मेगा पुरस्कार के रूप में साइकिल, शील्ड व प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया। सीनिअर वर्ग में आस्था मृदुल कटियार ने 83 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। निलेश मिश्रा ने 73 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया जूनियर वर्ग में कृष्णा ने 67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अक्षत व वैभव ने संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को मिक्सी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को इलेक्ट्रिक केटल एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में दीवाल घडी के साथ शील्ड व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुलएक सैकड़ा से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें अक्षरा खुशी,रागिनी, जाह्नवी ने गणेश वंदना,वंशिका, तनु, वर्षा, अंजलि, शगुन ने राधा कृष्णा समूह नृत्य, शिवांग दीक्षित ने “खई के पान वनारस बाला……..”, भूमि, यशी, दुर्गा, फाल्गुनी, मुस्कान ने डांडिया, मान्या, गुंजन, अनुराधा, कशिश, कनिष्का, अनुष्का ने मर्दानी……. समूह नृत्य, स्नेहा तान्या ने 80 के दशक के गाने पर नृत्य किया व शिवी ने “ए गिरी नंदनी……….” की प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया।
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों को ‘ओ’ लेवल, सीसीसी, एडीसीए, एनआईएसबीयूडी, कौशल विकास आदि के प्रमाण पत्र वितरीत किए गए ,साथ ही संस्था के शाखा प्रबंधकों को भी सम्मानित किया गया। संस्था के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं संस्था द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर आकांक्षा सक्सेना ने संस्थान में विभिन्न योजनाओं में सहयोगी रहे, छात्रों को डिनर सेट, स्मार्ट वॉच, दीवाल घड़ी आदि देकर सम्मानित किया गया| कानोडिया इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी, पूनम शुक्ला,
कार्यक्रम का संचालन आद्या दुबे ने किया। पुर्णिमा, सुपर्णा, शैलेन्द्र, वंशिका, फाल्गुनी, पूनम, याशिक, माधव, पलक पाण्डेय, सिंहिका, सोनेलाल, राजेन्द्र दीक्षित, पंकज, नवीन मिश्र, उत्कर्ष दीक्षित नरेंद्र पाण्डेय आदि रहे।