मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में देखे गए 205 मरीज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन डॉक्टर गौरव वर्मा की निगरानी में किया गया। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सहयोग की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
नि:शुल्क दवाइयों के वितरण में रविवार को 205 मरीजों को देखा गया। टाइफाइड के 18 मरीजो की जांच की गई। मलेरिया जांच में 18 मरीजों को देखा गया। डेंगू के एक भी मरीज नहीं मिले। शुगर के 16 मरीजों के साथ हिमोग्लोविंन के 7 मरीजों की जांच की गई। अन्य मरीजों की भी जांच की गई। अधिकतर मरीज सर्दी, जुखाम, बुखार, खांसी व चर्म रोग संबंधित पाये गये| छोटे बच्चों में डायरिया की शिकायत थी। बाढ़ के पानी के घट जाने के उपरांत सर्दी, जुकाम, खांसी, संक्रमण आदि के मरीजों की संख्या बढी है। दूर दराज कटरी क्षेत्र जिसमें ग्राम मंझा, कुडरी, करनपुर घाट, बनारसीपुर, हमीरपुर, परतापुर, दौलतियापुर, अमृतपुर ,नगला हुषा, करनपुर दत्त, बलीपट्टी हुसेनपुर तौफीक आदि गांव के मरीज बहुतायत संख्या में पहुँच रहे थे।