प्रथम दिन जिले में 9.50 प्रतिशत रही शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) परिषदीय स्कूलों में इस सत्र से ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था शुरू की गई है। इस व्यवस्था में शिक्षक रुचि नहीं ले रहे हैं। लिहाजा शिक्षक संगठनों के विरोध के चलते जनपद में डिजिटल हाजिरी 9.50 प्रतिशत रही|
आंकड़ो के अनुसार जनपद में कुल 1582 विधालयों में कुल 6596 शिक्षक हैं| लिहाजा प्रथम दिन कुल 645 शिक्षक ने अपनी डिजिटल हाजिरी लगायी| जिससे हाजिरी का प्रतिशत सुबह 9.50 प्रतिशत रहा | वहीं शाम को वापसी के दौरान कुल 226 शिक्षकों नें डिजिटल हाजिरी लगायी| जिसका प्रतिशत 4.85 रहा| शमसाबाद नगर, मोहम्मदाबाद नगर, कम्पिल नगर, कायमगंज नगर में डिजिटल हाजिरी शून्य रही| बीएसए गौतम प्रसाद नें जेएनआई को बताया कि प्रथम दिन डिजिटल हाजिरी 9.50 प्रतिशत रही है | बीसी करनें पर हाजिरी बढ़ेगी|