हाथरस मामले में पुलिस ने मुख्य सेवादार देव प्रकाश को किया गिरफ्तार

ACCIDENT UP NEWS सामाजिक

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़ मामले के मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर को शुक्रवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चार दिन से पुलिस की टीमें कई राज्याें से दबिश दे रही थीं। सीएम योगी आदित्यानाथ के हाथरस भ्रमण के बाद आरोपित पर एक लाख का इलान घोषित किया गया था।इस मामले में कोतवाली सिकंदराराऊ के अंतर्गत पोरा चौकी प्रभारी ब्रजेश पांडे की तरफ से भारतीय न्याय सहिता की धारा 105, 110, 126 (2), 223, 238 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसमें कहा गया कि मुख्य सेवादार सिकंदराराऊ की न्यू कालोनी दमदपुरा निवासी देवप्रकाश मधुकर ने आयोजन समिति की ओर से तथ्य छिपाकर कार्यक्रम में 80 हजार की भीड़ की अनुमति मांगी, जबकि वहां करीब ढाई लाख लोग पहुंचे। आयोजक द्वारा अनुमति की शर्तों का पालन नहीं किया गया। जिसके चलते जीटी रोड पर यातायात अवरुद्ध हो गया।सूरजपाल उर्फ भोले बाबा प्रवचन के उपरान्त गाड़ी में सवार हाेकर कार्यक्रम स्थल से निकले। तभी महिला, पुरुष व बच्चों द्वारा उनकी गाड़ी के गुजरने के मार्ग से धूल समेटना शुरू कर दिया गया। लाखों की भीड़ के दवाब के कारण नीचे बैठे, झुके श्रृद्धालु दबने कुचलने लगे। जीटी रोड के दूसरी ओर लगभग तीन मीटर गहरे खेतों में भरे पानी एवं कीचड़ में दबती कुचलती भीड़ को आयोजन समिति के सेवादारों ने डंडों से जबरदस्ती रोक दिया। इसके कारण भीड का दवाब बढ़ता चला गया|