प्रदेश के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी,बिजली गिरने की आशंका

FARRUKHABAD NEWS UP NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मॉनसून की दस्तक से बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक बादल मेहरबान हैं। राज्य के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की जा रही है। फिलहाल आसमान में काले घने बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने का अलर्ट जारी किया है। हालांकि लगातार हो रही बारिश से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन हल्की बदली छटने और पूर्वी हवाओं के दबाव से उमस भी बीच-बीच में परेशान कर रही है। उधर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों में हुई भारी बारिश से कुछ जगहों पर जलभराव की स्थिति है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इसके अलावा कई जिलों में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिल सकता है। लिहाजा मौसम खराब होने की स्थिति में घर से निकलने पर सतर्क रहें।देवरिया, चंदौली, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, बागपत, औरैया, अयोध्या, बदायूं, गोरखपुर, हमीरपुर बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बरेली, बस्ती, शाहजहांपुर में भारी बारिश की भी आशंका व्यक्त की गई है। इसके अलावा कई जिलों में तेज आंधी और तूफान आने की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में 24 घंटे के दौरान अत्यधिक भारी वर्षा होने के आसार हैं। गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर एवं आसपास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।