फर्रुखाबाद: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन करने यहां आये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक खालिद गौरी के सामने रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर नरसिंह पाल सिंह ने भी अमृतपुर से टिकट की मांग की। शहर काग्रेस कमेटी की ओर से सदर विधानसभा सीट से लुईस खुर्शीद को प्रत्याशी बनाने की मांग की गई। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्रनाथ कटियार, जेपी सिंह समेत 4 दर्जन से अधिक संभावित प्रत्याशियों ने पर्यवेक्षक को आवेदनपत्र सौंपे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक व पूर्व विधायक खालिद गौरी रविवार को यहां आगामी विधान सभा चुनाव के लिये प्रत्याशियों के पैनल का चयन करने आये थे। पर्यवेक्षक ने चुनाव समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन भी पूरे समय पर्यवेक्षक के साथ मौजूद रहे। नगर के एक होटल में मीटिंग के दौरान उनको शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से पत्र दिया गया जिसमें फर्रुखाबाद सदर सीट से लुईस खुर्शीद को प्रत्याशी बनाने की मांग की गयी। पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्रनाथ कटियार ने भी सदर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांगा। भोजपुर से रामसेवक यादव, सुनील सिंह, जेपी सिंह, प्रदीप राठौर आदि ने प्रत्यावेदन दिया। अनिल मिश्र का अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र सीट से प्रत्यावेदन उनके पुत्र ने सौंपा। रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर नरसिंह पाल सिंह, मृत्युंजय शर्मा आदि ने भी अमृतपुर से टिकट की मांग की। सदर विधानसभा क्षेत्र सीट से 7, भोजपुर में 11, कायमगंज में 10 व अमृतपुर में 16 आवेदनपत्र पर्यवेक्षक को मिले हैं।
विदित है कि पूर्व में राष्ट्रीय कमेटी के पर्यवेक्षक व मध्य प्रदेश के विधायक अश्विन जोशी यहां आकर अपना पैनल भेज चुके हैं। पर्यवेक्षक खालिद गौरी ने बताया कि फर्रुखाबाद वीआईपी जनपद है। वे संभावित प्रत्याशियों का पैनल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास भेजेंगे। प्रत्याशियों का चयन तो यहां के मंत्री सलमान खुर्शीद की सहमति से ही होना तय है। उन्होंने बताया कि चारों विधानसभा सीटों के लिए कुल 44 प्रत्यावेदन अभी तक प्राप्त हुए।