सूर्य देव के तेवर तीखे, गर्म हवा से झुलस रहा बदन

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)सूर्य देवता के तीखे तेवर बरकरार हैं, जिसके चलते भीषण गर्मी ने लोगों के होश उड़ा रखें हैं। रविवार को जनपद में गर्मी का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर आ गया | सूर्य देव के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। गर्म हवा बदन को झुलसा रही है। भीषण गर्मी में हर कोई बेहाल है। नागरिकों का जहां बुरा हाल है वहीं पशु पक्षी भी व्याकुल नजर आ हैं। दोपहर में गलियों, बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
गर्मी के तेवर लगातार तल्ख होते जा रहे हैं। जरूरी काम होने पर ही नागरिक घरों से निकलने की जहमत उठा रहे हैं। दोपहर में तेज धूप और गर्म हवा के कारण गली, मुख्य मार्ग और बाजारों में आवाजाही कम हो रही है। चिकित्सक भी लोगों को गर्मी से बचाव करने और धूप में बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं।
लू और धूप निकाल रही दम
तेज धूप और उमस भरी गर्मी में नागरिकों का जीना मुहाल हो गया है। एक सप्ताह से तापमान का क्रम बढ़ रहा है। हाल ये है कि भीषण गर्मी में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। जरूरी काम से ही लोग निकल रहे हैं। सूरज की किरणें और गर्म हवा शरीर को झुलसा रही हैं। ऐसे में धूप और लू से बिलबिला रहे लोग पेड़ की छांव और बचने के लिए बेल का शरबत, शिकंजी, आम के जूस का सेवन कर गर्मी से निजात पाने का जहां प्रयास कर रहे हैं। वहीं लोग सुकून पाने के लिए बेताबी से बारिश का इंतजार कर रहे हैं।