हत्या में मुकदमें में प्रधान सहित चार फंसे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता)हत्या के मुकदमें में प्रधान सहित चार के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है|
थाना अमृतपुर के ग्राम मंझा की मडैया निवासी भैया लाल पुत्र राम सहाय ने मुकदमा दर्ज कराया है| मुकदमें में कहा है कि उसके पुत्र नीरज के गांव की विधवा महिला के साथ सम्बन्ध थे| जिससे महिला के परिजन नीरज से खफा चल रहे थे| परिजनों के कई बार चेतावनी के बाद भी नीरज ने आना जाना बंद नहीं किया। जिससे खफा होकर महिला के परिजनों नें 30 मार्च 2023 को नीरज व लक्ष्मी के साथ जमकर मारपीट की थी। जिसका प्रार्थना पत्र थाना अमृतपुर में दिया गया था। परंतु आरोपियों की पंहुच के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। 22 अक्टूबर 2023 को रात 8 बजे नीरज की लाश लक्ष्मी के घर के सामने मिली थी। लोगों की सूचना पर जब वहां पहुंचे तो बेटे को मृत अवस्था में पाया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने संक्षिप्त कार्रवाई करते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परंतु ना तो गंभीरता दिखाई गई और ना ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मुकदमें में लक्ष्मी पत्नी स्वर्गीय शेर सिंह, जितेंद्र पुत्र गिरीश रमाकांत पुत्र कोतवाल प्रधान, सुनील पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम मंझा की मडैया को धारा 302, 504, 506 के तहत नामजद किया है |