फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोकतंत्र के महाउत्सव के चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान शांतिपूर्वक ढंग से निपट गया। सूरज की तपिश, उत्साह की कमी और मतदान के प्रति निराशा का असर साफ दिखा। यही वजह रही कि अपना सांसद चुनने के लिए फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर कुल 59.06 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। फिलहाल प्रत्याशियों की किस्मत 4 जून के लिए ईबीएम में कैद हो गयी|
प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होनें के बाद प्रत्याशी और समर्थक वोटों का गणित फलाने में लगे हैं। मतदाताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया। कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में ईवीएम को सातनपुर मंडी में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखाया गया है। अब चार जून को अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का लॉक खुलेगा।