दवा प्रतिनिधियों नें मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया नें दवा प्रतिनिधियों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र को सौंपा|
यूपीएमएसआरए के सचिव कपिल दिवाकर के नेतृत्व में दवा प्रतिनिधियों नें भारत सरकार के श्रम मंत्री के लिए सम्बोधित ज्ञापन दिया| जिसमे कहा कि आगामी 30 नवंबर को पूरे देश में हड़ताल होगी| लिहाजा उनकी मांगे सरकार पूरी करे| इस दौरान अभिषेक शुक्ला,भूपेन्द्र सिंह, रबसान अली, रोशन सिंह, प्रभाकर शुक्ला, समर सिंह, अंकित मिश्रा, हिमांशु दुबे, प्रखर वर्मा आदि रहे|
यह हैं मांगे
जिसमें एसपीएक्ट 1976 को सुरक्षित एवं सुनिश्चित किया जाए। मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के काम करने की नियमावाली तय किए जाए। दवाओं पर जीरो जीएसटी लागू करे। सरकारी अस्पतालों में प्रवेश पर रोंक हटे, डेटा गोपनीयता से सुरक्षित रखें| बिक्री सम्बन्धी उत्पीडन बंद किया जाये| सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज की डिजिटलाइजेशन के नाम ट्रेकिंग सर्विलांस पर रोक लगाए|