नगर परिक्रमा: वार्ड नंबर-35 / जनता ने माना पालिका ने किया काम

EDITORIALS

वार्ड सभासद: सीमा परवीन

मोहल्ले: खटकपुरा सिद्दीकी, गनेश प्रसाद, लिंजीगंज

फर्रुखाबाद: वार्ड क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा कराये गए विकास कार्यों से जनता ने संतुष्टी प्रकट कि है| लोगों ने कहा कि हम लोग वार्ड में पहले से बेहतरी का अनुभव कर रहे हैं और हमें नगर पालिका से कोई शिकायत नहीं है|

मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी निवासी सोनू, नावेद, शमीम, फैजान, शालिब, जैकी आदि ने बताया कि नगर पालिका ने हमारे मोहल्ले की सभी गलियों मे काम करवाया है| कुछ गलियों में वहाँ के स्थानीय निवासियों ने काम नहीं होने दिया क्योकि वे लोग अपनी गली में नगर पालिका का हस्तक्षेप नहीं चाहते|मोहल्ले के हर खम्भे पर स्ट्रीट लाइट लगी है, जिससे पूरा मोहल्ला जगमगाता है| मोहल्ले में पानी की सप्लाई भी ठीक ठाक है और पानी की सप्लाई न होने की दशा में सरकारी हेण्डपंप पर्याप्त संख्या में लगे हैं जिससे पानी की कोई किल्लत नहीं हो रही है|

घरेलू गैस की हो रही कालाबाजारी
खटकपुरा के ही निवासी मो ज़लील, अरफ्फन, नशीर टेंट वाले, आरिफ, आशिफ स्कूल वाले, मो शोहेब आदि ने बताया कि मोहल्ले में सभासद ने अच्छा काम किया है और हम लोगों को सभासद से कोई शिकायत नहीं है, कभी कभी सफाई कर्मचारी मक्कारी कर देते हैं और सफाई ढंग से नहीं करते हैं| इन लोगों ने बताया कि हम लोगों को सबसे अधिक तकलीफ घरेलू गैस को लेकर उठानी पड़ है, १५ दिन पहले गैस बुक करवा दो फिर भी तय समय से महीनों बिलम्ब से मिलती है|

इन लोगो ने कहा कि शहर में गैस कि कालाबाजारी का धंधा खूब फल फूल रहा है जिस और अधिकारी लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं, सभी गैस एजेंशियों के मालिक इस धंधे में शामिल हैं| लोगों ने कहा कि हम लोग जल्द ही डीएसओ को गैस कि कालाबाजारी के खिलाफ ज्ञापन देंगे और यदि ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं कि जाती है तो हम सभी मोहल्ले वासी आंदोलन करेंगे|

मोहल्ला गनेश प्रसाद के निवासी बृह्मानन्द शर्मा, घनश्यामदास गुप्ता, सत्यप्रकाश यादव, वीर अभिमन्यु यादव, कंचन सिंह यादव, रवि गुप्ता, महेश गुप्ता, रामप्रकाश शर्मा, टिल्लू गुप्ता, आदि ने कहा कि हमारे मोहल्ले में नगर पालिका से बहुत काम हुआ है हमारे मोहल्ले में पानी, बिजली, स्ट्रीट लाइट, सड़क आदि सभी की व्यवस्थाएं ठीक हैं हम लोगों को नगर पालिका से कोई शिकायत नहीं है| इन लोगों ने कहा कि मोहल्ले में टीकाकरण नहीं हो रहा है जिस वजह से हम लोगों को महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाना पड़ता है और वहाँ भी कोई व्यवस्था सही नहीं मिलती कई कई घंटे हम लोग धक्के खाकर टीका लगवा पाते हैं|

वार्ड सभासद सीमा परवीन के पति असलम अन्शारी ने बतया कि हमने अपने वार्ड में नगर पालिका से होने वाले सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया है और जिस किसी कई भी शिकायत आई उसका त्वरित समाधान करने का पूरा प्रयास किया गया है |उन्होंने कहा कि हमने नगर पालिका से ६० लाख रुपये से विकास कार्य करवाए हैं, जिससे वार्ड की गलियों व पीने के पानी की व्यवस्था दुरुस्त करवाई गयी है| ९० सोडियम व सीएफएल स्ट्रीट लाइटें लगवाई है| २०० महामाया आर्थिक गरीब मदद योजना के अंतर्गत पेंशन बंधवाई है और अभी दुसरे चरण का सर्वे चल रहा है|

स्वास्थ्य कार्यकत्रियों द्वारा मोहल्ले में टीकाकरण न किये जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकत्रियां घर घर जाकर टीकाकरण नहीं कर रहीं हैं इसकी हमें जानकारी है और इस बात कि शिकायत उन्होंने ने सीएमओ से कि थी और उन्होने हमें अस्वस्त किया था कि आपकी शिकायत पर जाँच करवाकर कायवाही कि जायेगी|

प्राथमिक विद्यालय के बारे में उन्होंने बताया कि वहाँ बच्चे तो कुछ खास जाते नहीं हैं वहाँ तो सिर्फ मिड-डे-मील का खेल चल रहा है| बच्चे उपस्थित होंगे २० रजिस्टर पर दर्ज होंगे ६०| उन्होंने ने कहा कि मैंने स्वयं विद्यालय रजिस्टर को व उपस्थित बच्चों कि संख्या को देखा है, इस खेल में बीएसए और विद्यालय के अध्यापक सभी शामिल हैं|