रेलवे रोड़ नाली निर्माण में ‘यूनिक’ समस्या

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के रेलवे रोड़ का नाली निर्माण में अब एक यूनिक समस्या खड़ी हो गयी है| जिसको लेकर रेलवे रोड़ के व्यापारियों नें पालिका कर्मियों से पक्षपात करनें में बाजार बंद करनें की धमकी दी|
नगर पालिका परिषद के द्वारा चौक से रेलवे इस्टेशन तक दोनों तरफ नाली और बीच में सड़क का निर्माण कार्य होना है| लिहाजा जिला प्रशासन व नगर पालिका के पूरी जोर आजमाइश कर रहें है लेकिन नित नई समस्या खड़ी हो जाती है| शनिवार को फिर एक बार जब नाली का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो यूनिक बाजार का भवन रोड़ा बन गया | दरअसल पालिका की पैमाइश के हिसाब से नाली यूनिक बाजार के भवन का लगभग डेढ़ फीट हिस्सा तोड़कर भीतर से बननी है लेकिन पता चला यूनिक बाजार का अतिक्रमण एक माननीय के संरक्षण में है जिसके दबाब में अधिकारी भी एक दूसरे के पाले में गेंद फेंककर पल्ला झाड़ रहे हैं| शनिवार को जब पालिका के सर्वेयर आदि पैमाइश करनें रेलवे रोड़ पंहुचे तो व्यापारी नेता रोहित गोयल आ गये उन्होंने कहा की नाली एक माप में ही जानी चाहिए नही तो बाजार बंद कराया जायेगा | अब बेचारे कर्मचारी और ठेकेदार काम बंद कर वापस लौट गये| यह यूनिक समस्या नाली निर्माण में बाधा बनी है|
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार नें बताया कि सड़क के बीच से जितनी लम्बाई माप है उसी के हिसाब से ही नाली निर्माण होगा|