मोहल्ले: लाल दरवाजा, निराला नगर, बिर्राबाग, शांतिनगर, बढपुर आ० आदि
फर्रुखाबाद: हमारी सरकार और हमारी ही सुनवाई नहीं यह कहना है वार्ड नबर ६ के लाल दरवाजा मोहल्ले के निवासियों का| सप्लाई ऑफिस में जब कभी शिकायत लेकर गए तो हमेशा दुत्कार सुनने को मिली और कह दिया गया कि यहाँ क्या कोई धर्मशाला है?
लाल दरवाजा निवासी रामदेवी जाटव, गीता देवी जाटव, मुन्नी जाटव ज्ञान देवी कठेरिया आदि ने बताया कि हम लोगों के घरों में कोई कमाई का जरिया नहीं है फिर भी सरकार ने हमारे गरीबी रेखा वाले राशन कार्ड नहीं बनाये हैं| जब भी कोई सर्वे होता है लोग नाम लिखकर ले जाते हैं लेकिन बाद में उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है| इन लोगों ने बताया कि हमारे पास जो एपीएल कार्ड हैं उन पर भी राशन दुकानदार पूरा राशन नहीं देता है और कई बार तो महीने में राशन बांटता ही नहीं है| जिसकी शिकायत लेकर हम लोग सप्लाई दफ्तर गए लेकिन वहाँ कोई सुनवाई नहीं हुई ऊपर से लताड और दिए गए| सप्लाई दफ्तर में मौजूद महिला कर्मचारी यह कहकर भगा दिया कि यहाँ क्या कोई धर्मशाला है?
लाल दरवाजा मोहल्ले की ही निवासी कमला देवी, शांती, सोनी गीता देवी, रामबेटी, अंगूरा देवी, निर्दोष, कुण्डला, विमला, सुखदेवी, सुधा, मीना, सुनीता, रामदेवी आदि ने बताया कि हम लोगों के घर इस प्रकार के हैं जिनके अंदर लेटकर आप रात को आसमान में कितने तारे निकले हैं बड़ी आसानी से गिन सकते हैं|
बरसात में हम लोगों को सर छुपाने तक की जगह नहीं है| इस महगाई में हम लोग जो मेहनत मजदूरी करके कमा पाते हैं उससे पेट का ही गुजारा हो पाना बहुत मुश्किल है, ऐसे में हम लोग कैसे क्या करें कुछ समझ में नहीं आता है| रोज सुनने को मिलता है कि सरकार गरीबों कि बहुत मदद कर रही है लेकिन हमारी मदद तो आज दिन तक किसी ने नहीं की है| हम लोगों को तो ऐसा लग रहा है शायद गरीबों के नाम पर सरकार अमीरों की मदद कर रही है| गरीब तो दिनों दिन और अधिक गरीब होता जा रहा है और अमीरों के पास अनाप शनाप पैसा आ रहा है|
निराला नगर मोहल्ले के निवासी सुभाष चंद्र, रामानंद शुक्ला, सुनील बाथम, विजय शुक्ल, श्रीधर अग्निहोत्री, खुशीराम वाजपेई, अवधेश दीक्षित, लालू, मनोज, अखिलेश त्रिवेदी, आत्माराम शुक्ला आदि ने बताया की गंगानगर कालोनी से निकले नाले का सारा पानी उनके मोहल्ले की गलियों में बहता है जिससे मोहल्ले के निवासी बहुत परेशान हैं| नाले के पानी के निकास को परिवर्तित करके बड़े नाले में जोड़ने को लेकर हम लोग कई बार नगर पालिका चेयरमेन को शिकायती प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन अभी तक हम लोगों की फ़रियाद नहीं सुनी गयी है| इन लोगों ने बताया कि बरसात में नाले का पानी हम लोगों के घरों में घुसता है और निकलने को कहीं कोई जगह नहीं बचती है|
मोहल्ले निवासी लोगों ने बताया कि अभी नगर पालिका चेयरमेन मनोज अग्रवाल स्वयं यहाँ आये थे और हम लोग किस हालत में रह रहे हैं यह देखकर उन्होंने कहा कि आप लोग कैसे यहाँ रह रहे हैं वास्तव में यहाँ तो बहुत दिक्कत है और उन्होंने जल्दी ही कुछ करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई काम नगर पालिका ने यहाँ शुरू नहीं किया है| मोहल्ले वासियों ने कहा कि बरसात शुरू होने से पहले अगर कुछ नहीं किया गया तो हम लोगों के लिए फिर वही पहले जैसे हालात हो जायेंगे| मोहल्ले वासियों ने बताया कि हमने इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी से भी गुहार लगायी थी जिस पर उन्होंने शीघ्र ही समस्या से निजात दिलाने का वादा किया था लेकिन दुर्दैव से वह दुर्घटना में घायल हो गए|
कुछ लोग विकास न होने से परेशान होते हैं लेकिन मोहल्ला बिर्राबाग के निवासी विकास से परेशान हैं| मोहल्ले में धीमी गति से हो रहे गली निर्माण से यहाँ के निवासी तंग आ गए हैं| बिर्राबाग निवासी कमलाकांत मिश्रा कि बेटी कि शादी है और सड़क ठेकेदारों ने १ महीने से सड़क खोद कर डाल दी है जससे नालियों का पानी उनके मकान के सामने पूरी सडक पर भर गया है| सड़क का का निर्माण जल्दी पूरा होते न देख वह बहुत अधिक चिंतित हैं| मोहल्ले के ही प्रेम नारायण तिवारी, अशोक कुमार शुक्ला, सत्यव्रत अग्निहोत्री, तेजराम मिश्रा आदि ने बताया कि जब ठेकेदारों को इतने धीमें काम करवाना था तो सारी गालियाँ खुदवाकर क्यों डाल दी, अब न कहीं निकलने को रास्ता है न बैठने को|स