फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एक से 20 अप्रैल तक परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में अफसरों को 60 शिक्षक और दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिनका अनुपस्थित वाले दिन का बीएसए ने वेतन रोक दिया है। नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
शासन के आदेश पर प्रत्येक माह बेसिक शिक्षा विभाग, प्रशासनिक व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रेरणा पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का आदेश है। एक से 20 अप्रैल तक अफसरों ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें छह प्रधानाध्यापक, 18 सहायक अध्यापक, 29 शिक्षामित्र, सात अनुदेशक और दो चतुर्थश्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिसका डाटा प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया गया। प्रेरणा पोर्टल की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने अनुस्थित वाले दिन का वेतन, मानदेय सभी का रोक दिया है। नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।