फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बाबा साहब डा. भीम राव आंबेडकर का 66 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। जगह-जगह बाबा साहब की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों व शैक्षणिक संस्थानों ने बाबा साहब को नमन किया गया। जिले के कई स्थानों में कार्यक्रम हुए।
समाजवादी पार्टी नें आवास विकास स्थित जिला पार्टी कार्यालय पर डॉ० अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया गया| कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया| जिसकी अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव नें कहा कि बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर ही समाज की बेहतरी तय की जा सकती है। बाबा साहब ने हमेशा गरीबों, दलितों, पिछड़ों के उत्थान की बात की। संविधान निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। निर्वतमान जिला महासचिव मंदीप यादव, वरिष्ठ सपा नेता महेंद्र कटियार, इलियास मंसूरी आदि ने भी विचार रखे|
इस दौरान युनुस अंसारी, ओम प्रकाश शर्मा आदि नें विचार व्यक्त किये | निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी नें भी भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया|
बीजेपी दिव्यांग प्रकोष्ठ ने भी अम्बेडकर को किया याद
बीजेपी दिव्यांग प्रकोष्ठ के सह जिला संयोजक डॉ० अमूल्य गंगवार के क्लीनिक पर डॉ० अम्बेडकर का निर्माण दिवस समाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया प्रदेश सरकार के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य अभिषेक त्रिवेदी के साथ अन्य पदाधिकारियों ने बाबा साहेब के रास्ते पर चलनें का संकल्प लिया| जिला संयोजक आशु दुबे, शैलेन्द्र अग्निहोत्री राधा रानी गुप्ता, विकास सक्सेना, यश दिवाकर, शिवम राजपूत आदि रहे|
वृद्धाश्रम में भी लिया अम्बेडकर के रास्ते पर चलनें का संकल्प
मोहम्मदाबाद के अलावलपुर स्थित वृद्धाश्रम में भी बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनायी गयी| उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी| वृद्धाश्रम अधीक्षक मयंक सिंह नें सभी को परिनिर्वाण दिवस की विस्तार से जानकारी दी|