ज्ञानवापी मामले के फैसले को लेकर कड़ी सुरक्षा में है रहा जिला

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  ज्ञानवापी मामले में फैसला आने वाला है। इसके ठीक पहले जनपद की पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। उनका यह मार्च सुरक्षा के लिहाज से निकला गया है। साथ ही न्यायालय के फैसले के बाद किसी भी प्रकार के उपद्रव को रोंकने की पूर्व चेतावनी भी दी|
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सिटी प्रदीप कुमार आदि नें फोर्स के साथ नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर भ्रमण किया गया| उनके ही निर्देश पर जनपद भर के थानों की पुलिस नें भी अपने-अपने थाना क्षेत्र के फ्लेग मार्च किया साथ ही चप्‍पे-चप्‍पे पर फोर्स तैनात की गई। जिससे किसी प्रकार की अराजकता ना फैले| फिलहाल सब कुछ ठीक-ठाक रहा| कहीं से भी फैसले को लेकर कोई अप्रिय समाचार प्राप्त नही हुआ| राजेपुर क्षेत्र में महिला प्रशिक्षु सीओ मंजरी राव के साथ एसडीएम अमृतपुर पदम सिंह व थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने फोर्स के साथ थाना क्षेत्र में फ्लेग मार्च किया| जिससे अराजक तत्वों के पसीने छुटने नजर आये| सभी को हिदायत दी गयी की कानून उनके साथ है लेकिन यही गैर कानूनी कार्य करते कोई मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी|