डीएम नें एसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट का जिलाधिकारी नें निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये और आगामी जून 2024 तक प्लांट को चालू करने के भी निर्देश दिये|
डीएम संजय कुमार सिंह सोमवार को भैरवघाट स्थित निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट पंहुचे और निरीक्षण किया | उन्हें बताया गया कि एसटीपी प्लांट का निर्माण कार्य जून, 2022 में प्रारम्भ हुआ था। 04 स्टैप में कार्य पूर्ण होना है जिसमें से 02 स्टैप पूर्ण हो चुके है, लगभग 54 प्रतिशत कार्य हो गया है। जून, 2024 तक प्लांट को शुरू कर दिया जायेगा। एसटीपी प्लांट शहर फर्रूखाबाद के गंगा में गिरने वाले नालों के गन्दे पानी को ट्रीट कर (दूषित पानी में से रोग पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ-साथ हानिकारक जीवाणुओं को मार कर) गंगा में छोड़ने का कार्य करेंगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नीम का पौधा लगाकर वृक्षारोपण भी किया।
भोलेपुर सेतु निर्माण जल्द पूर्ण करनें के निर्देश
डीएम भोलेपुर ओबर ब्रिज निर्माण कार्य की गति परखी| उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता सेतु निगम को रेलवे पार्ट पूरा होते ही तेजी के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।