अवंतीबाई एक समाज की नहीं पूरे देश की धरोहर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) वीरांगना रानी अवंतीबाई की 191 वीं जयंती एवं मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में परशुराम राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में हाई स्कूल व इंटर मीडियट के लगभग 90 प्रतिशत अंक पाने वाले मेधावियो को सम्मानित किया गया|
मुख्य अतिथि विपिन वर्मा डेविड लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा पूरे देश में रानी अवंतीबाई को स्मरण किया जाता है, क्योंकि अवंतीबाई किसी एक समाज की नहीं बल्कि पूरे देश की धरोहर है। ऐसे कार्यक्रम में सभी समाज के लोगो को बुलाया जाना चाहिए । अयोध्या आंदोलन की एफआईआर में कल्याण सिंह, उमा भारती, साध्वी रितंभरा का नाम हुई थी । समाज को शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए| मेधावियों का सम्मान भी इसकी एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि राजनीति में सेवा भाव होना चाहिए| हमे ईमानदारी से कार्य करके शुद्ध राजनीति करनी चाहिए । हमे बेटियो को जमकर पढ़ाना चाहिए । हमे अब नौकरी करने की नहीं बल्की उद्योग धंधे को स्थापित करके नौकरी देने का काम करना चाहिए । प्रदेश अध्यक्ष उत्तम चंद्र राकेश लोधी ने कहा कि 13 प्रांतों में लोधी महासभा का गठन है। नई पीढ़ी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष काम कर रहे है। समाज के लोग किसी एक चौराहे पर महारानी अवंतीवाई की प्रतिमा चंदा इकट्ठा करके खुद स्थापित करें । प्रमुख वक्ता पूर्व सांसद रामबक्श वर्मा ने कहा कि देश की आजादी की प्रथम पृष्ठ भूमि 1857 में तैयार हो गई थी। किसानों के ऊपर कर बढ़ा देने के कारण किसानों में अंग्रेजो के खिलाफ काफी उबाल था । लार्ड डलहौजी की हड़प नीति के कारण देश के सभी राजाओं में भी अंग्रेजो के प्रति काफी उबाल था| इसी उबाल ने रानी अवंतीबाई को देश के राजाओं को संगठित करने का काम किया| जिसके फलस्वरूप देश में 1857 की क्रांति को जन्म दिया । कार्यक्रम को एसडीएम सदर ऋषभ वर्मा, सहकारिता विभाग के उपाध्यक्ष डा० भूदेव राजपूत सहित कई दर्जन लोगो ने संबोधित किया । संचालन जिलाध्यक्ष परशुराम राजपूत तथा रोशनी वर्मा ने किया। इस मौके पर महावीर राजपूत ,आलोक राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत,अरविंद राजपूत, नवाब सिंह, बेचेलाल, सुधीर वर्मा रिंकू, पंकज वर्मा, प्रेमपाल,धीरेंद्र वर्मा, हेम चन्द्र, अनिल वर्मा सहित सैकड़ों लोधी समाज के लोग मौजूद रहे ।