खाद्य पदार्थों में जीएसटी वृद्धि का व्यापारियों नें किया विरोध

FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को खाद्य पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने के विरोध में जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश सड़क पर उतर आया है।शुक्रवार को भी संगठन के सदस्यों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन सौंपा|
व्यापारी नेताओं नें कहा कि नान ब्रांडेड पैक चावल, दाल, आटा, दूध, दही, पनीर पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने, स्टेशनरी सामान सहित चम्मच, काटा जैसी वस्तुओं पर 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत जीएसटी की दर करने पर नाराजगी जताई। व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जीएसटी काउंसिल ने बढ़ी दरों को वापस नहीं लिया तो जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने अतिरिक्त एसडीएम को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा|
पोलीथिन निर्माता कम्पनी पर लगे प्रतिबन्ध
व्यापारियों नें सिंगल यूज प्लास्टिक के भंडारण को समाप्त करनें के लिये तीन महीने का समय देनें, मल्टी नेशनल कम्पनी पर भी सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगानें, सिंगल यूज प्लास्टिक निर्माता कम्पनी पर भी रोंक लगायी जाये| इसका भी सीएम योगी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया|
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष इस्लाम चौधरी, नगर अध्यक्ष मनोज रस्तोगी, जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, विवेक सारस्वत, जिला उपाध्यक्ष पुन्नी शुक्ला, किशन कन्हैया सक्सेना, प्रमोद जैन आदि रहे|