फर्रुखाबाद: दिन दहाड़े फायरिंग कर युवक लवी की ह्त्या करके दहशत फैलाने वाले आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई की जायेगी| पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने बताया कि ह्त्या की रंजिश की बजह स्पष्ट नहीं हुई है| आरोपियों के पकडे जाने पर ही इस बात का पता चलेगा कि उन्होंने किस कारण ह्त्या की है| उन्होंने बताया कि आरोपियों पर रासुका लगाया जाएगा|
पुलिस ने नगर के मोहल्ला इस्माईलगंज सानी निवासी अधिवक्ता देव प्रकाश अवस्थी की लायेसेंसी बन्दूक व रिवाल्वर कब्जे में ले ली| लवी के पोस्टमार्टम के दौरान पीड़ित परिजन लवी की ह्त्या करने वालों के प्रति भड़ास निकाल रहे थे| उसी समय अधिवक्ता ने भी बदला लिए जाने की बात कही| यह बात वहां मौजूद पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने सुनी| उन्होंने शस्त्र जब्त कर लाईसेंस निलंबित कराये जाने के निर्देश दिए| उनके निर्देश पर इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने अधिवक्ता के शस्त्र अपने कब्जे में ले लिए| जिससे वहां मौजूद लोगों में हडकंप मच गया|