फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी के निरीक्षण में रसोइयों पर दबाव बनाकर अवकाश के समय तक रोकने के मामले में बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करने के आदेश दिये निलंबन के दौरान प्रधानाध्यापक विद्यालय में ही अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।
विगत 20 दिसंबर को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या प्राथमिक विद्यालय धन्सुआ का निरीक्षण किया था, निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कार्यरत रसोईया मीना, ममता आदि ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय धन्सुआ के प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह विद्यालय बंद होने तक उनको विद्यालय में ही रोक कर रखते हैं| वही दूसरे विद्यालय में कार्यरत रसोईया मुन्नी देवी व सूरजमुखी ने बताया कि प्रधानाध्यापक उन्हें भी छुट्टी तक विद्यालय में रुकने का दबाव बना रहे हैं| इसकी पुष्टि कन्या प्राथमिक विद्यालय धन्सुआ के प्रधानाध्यापक राजवीर सिंह ने की| जिलाधिकारी ने बीएसए को उच्च प्राथमिक विद्यालय धन्सुआ के प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये| डीएम के निर्देश मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने उच्च प्राथमिक विद्यालय धन्सुआ के प्रधानाध्यापक को निलंबित करने के आदेश दिये| उन्होंने कहा कि विद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं के संचालन में प्रधानाध्यापक की ओर से लापरवाही बरती जा रही है, जिससे वित्तीय अनियमितता की स्थिति प्रकट हो रही है, निरीक्षण के समय विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर मनमाने ढंग से कार्य प्रणाली दर्शाता है| उन्होंने प्रधानाध्यापक को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये| बीएसए ने बताया कि मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज को सौंपी गई है|