फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली नें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया और उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट पर अधूरे काम को देख कर नाराजगी व्यक्त की और जल्द कार्य पूर्ण करनें के कड़े निर्देश दिये|
सीडीओ नें ऑक्सीजन प्लांट पर अधूरे काम को देख कर ठेकेदार सुरेश चौहान को जल्द कार्य पूरे करने के निर्देश दिये| वहीं सीएमओ सतीश चंद्रा को निर्देश दिये कि 2 दिन में स्टेबलाइजर को लाकर ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से चालू करायें| जिससे तीसरी लहर में ऑक्सीजन प्लांट में कोई भी समस्या ना आये| एचडीयू बेड के लिए वेंटिलेटर को उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन कंस्ट्रक्शन का निरीक्षण किया, ऑक्सीजन कंडक्शन 24 आये हुए हैं जो सभी सही हैं एलवन प्लस में 28 बेड हैं साथ ही लेबर रूम को चेक किया तथा डिलीवरी रजिस्टर देखकर सीडीओ ने सीएचसी में बने लेबर रूम को भी चेक किया और डेलीवरी रजिस्टर देखा। कंप्यूटर आपरेटर विनय कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि डाटा फीडिग में कोई अंतर पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर को बदलवा कर हाई पावर जनरेटर उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए बुखार से पीड़ित आशीष कुमार को वीडियो ने देखा और कोविड-19 की जांच कराने के निर्देश दिये|