फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) जिला जेल व सेन्ट्रल जेल में निरुद्ध बंदियों की मुलाकात पर शासन से पाबंदी लगा दी गयी थी| लेकिन तकरीबन डेढ़ वर्ष के बाद पुन: बंदियों की मुलाकात प्रक्रिया शूरू हो रही है| जो बंदियो और उनके परिजनों के लिए राहत भरी खबर है|
दरअसल शासन नें कोरोना को देखते हुए 22 मार्च 20 को मुलाकात पर रोंक लगा दी थी| तकरीबन 17 महीने बाद आगामी 16 अगस्त से बंदियों की मुलाकात शुरू हो जायेगी| इस बार रक्षाबंधन पर बंदियों को अपनी बहनों से मिलनें में कोई तकलीफ नही होगी| लिहाजा कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ही अन्य भी नियम लागू किये है|
बंदियों से सप्ताह में केबल एक बार दो परिजनों को मिलनें की अमुमति मिलेगी| जेल में दाखिल होनें से पूर्व दो गज दूरी व मास्क के साथ ही थर्मल स्क्रेनिग अनिवार्य रूप से की जायेगी| इसके साथ ही मुलाकात के बाद जब बंदी बैरक में जायेंगे तो उन्हें सैनीटाइज किया जायेगा| इसके साथ ही बंदियों से मिलने आने वाले परिजनों की आईटीपीसीआर रिपोर्ट मिलने से 72 घंटे के अंदर की होनी आवश्यक होगी|
वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला नें जेएनआई को बताया कि शासन के नियमावली के तहत मुलाकात करायी जायेगी | कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन किया जायेगा|