फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) जनपद में अब तक कोरोना को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से क्या तैयारी की गयीं| कितने मरीज मौत के मुंह में चले गये और कितने अभी तक उपचार करा रहें है| आगमी दिनों में कोरोना को लेकर जिले के क्या कार्यवाहीं प्रस्तावित हैं पढ़े पूरी खबर-
जनपद में तक 196745 एंटीजन टेस्ट हुए, आरटीपीसीआर अब तक 164399, ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7895 व शहरी क्षेत्र में पॉजिटिव केस 1969, जिले में कुल सक्रिय केस 976, एल-2 में कुल भर्ती मरीज 963, एल-2 से 491 अब तक डिस्चार्ज, कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2391, जनपद में कोरोना की रिकबरी दर 88.68 प्रतिशत, अब तक कुल 141 मौत, मौत दर 1.43 प्रतिशत, होम आइशोलेशन की संख्या 766, निजी कोरोना चिकित्सालय 15, निजी अस्पतालों में कोविड बैड 210, जनपद में कुल आक्सीजन कन्सट्रेटर 99 बताये गये है|
जनपद में तीन आक्सीजन जनरेशन प्लांट प्रस्तावित
जिले में राममनोहर लोहिया अस्पताल में पीएम केयर से 200 बेड, चीनी मिल द्वारा सीएचसी मोहम्मदाबाद में 30 बेड, एसडीआरएफ से सीएचसी बरौन में 50 बेड का प्लांट प्रस्तावित है|
जनपद के कुल 3 एल-2 अस्पतालों में बैड की क्षमता 135
सीएचसी फतेहगढ़ में एल-2 में कुल 100 बेड, कमालगंज में 20 बेड, कायमगंज में 15 बेड की क्षमता है| कुल मिलाकर 135 बैड जिला प्रशासन के पास खुद के हैं|
जनपद में दो एल-2 अस्पताल प्रस्तावित
जनपद में सीएचसी बरौन में 50 बेड व सीएचसी मोहम्मदाबाद में 30 बैड का अस्पताल प्रस्तावित है|
जनपद में कुल हुआ टीकाकरण
जनपद में अब तक कोरोना का टीका 260270 लोगों के लगाया गया है| वर्तमान में जनपद के भीतर 8760 टीका उपलब्ध हैं|