फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर की बिजली व्यवस्था के लिए 20 करोड़ 85 लाख का प्रस्ताव तैयार हुआ है| जिससे नगर में विधुत आपूर्ति और सप्लाई सम्बन्धित समस्याओं को दूर किया जायेगा|
20 करोड़ 55 लाख के वजट में नगर के लिए 18 ट्रांसफार्मर 100 केवीए, 12 ट्रांसफार्मर 250 केबीए खरीद किये जायेंगे| नगर के लिए एक नया बिजली घर बनेगा| दो बिजली घर कुटरा व पांचाल घाट पर लगे 5 एमबीए के ट्रासफार्मर हटाकर 10 केबीए के ट्रांसफार्मर लगेंगे| आठ किलोमीटर लंबी अंडर ग्राउंड केबिल पड़ेगी| 2000 नये खम्भे खरीदें जायेंगे| 10 किलोमीटर लम्बा बिजली का तार खरीद किया जायेगा| 13 खुले ट्रांसफार्मरों का जाल बनेगा| एक किलोमीटर बंच केबिल पड़ेगी| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी नें यह जानकारी मीडिया को दी|
अंडर ग्राउंड लाइन के लिए 15 करोड़ 67 लाख का बनेगा प्रस्ताव
विधायक ने मीडिया को बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में अंडर ग्राउंड लाइन डालने को लेकर 15 करोड़ 67 लाख 71 हजार का प्रस्ताव तैयार है| जिसका वजट पास कराने का प्रयास होगा|