नगर परिक्रमा 5: बार्ड न० 22

EDITORIALS

फर्रुखाबाद:

बार्ड सभासद- रामजी मिश्रा|

मोहल्ले- नवाव दिलाबर जंग, चिरपुरा, ब्रह्मपुरी, कुचिया, कूंचा भवानीदास, नाला सिमत्सुमाल|

* वर्षों से टूटी पडी सड़कें, खुले मेनहोल, सडकों पर आवारा पशु व लोगों के मकानों के ऊपर झूलती बिजली की लाईने बार्ड नंबर २२ की पहचान है| यहाँ के निवासियों ने नगर पालिका से न जाने कितनी बार फ़रियाद कर ली लेकिन कोई सुनवाई नहीं|

मोहल्ला नवाव दिलाबर जंग निवासी रामप्रकाश बाथम, अरविन्द कुमार राजपूत, संतोष बाथम, सुशील आदि लोगों ने बताया कि महादेवी वर्मा की मूर्ति से लेकर नावाव दिलाबर जंग के मोहल्ले तक की पूरी सड़क कई वर्षों से टूटी पडी है लेकिन आज दिन तक इसका निर्माण पूरा नहीं हुआ है|

* इसी मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सड़क के बीचोबीच नाले का मेनहोल पिछले ६ महीनों से खुला पड़ा है| जिसे स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल आकर देख गए थे लेकिन आज तक नहीं बनवाया गया है| नाले के इस मेनहोल की बजह से आयेदिन यहाँ दुर्घटनाएं होती रहती हैं|

रात्रि के समय में वाहनों की रोशनी की वजह से लोगों को मेनहोल नहीं दिखाई देता और वह अक्सर यहाँ गिरकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं|

* इसी मोहल्ले के निवासियों आमिर खान, सब्नूर, राजू गुप्ता, अफीज, सिराजुद्दीन, सीबू खान आदि लोगों ने बताया कि पिछले १२ वर्षों से बिजली की लाइन के तार उनकी छतों से बंधे हुए हैं| इसकी शिकायत बार्ड सभासद रामादेवी अवस्थी से की थी तो उन्होंने ६ वर्ष पहले बिजली के पोल मोहल्ले में लगवा दिए थे परन्तु तारों को अभी तक उनकी छतों से हटाकर खम्भों से नहीं जोड़ा गया है| हम लोगों के ऊपर हर समय मौत का ख़तरा छाया रहता है| कई बार बच्चों को इन तारों की बजह से -करेंट लग चुका है|

सिराजुद्दीन ने बताया कि हमारा बिजली का बिल अक्सर कई सालों का इकट्ठा आता है जिसकी बजह से हम बिल चुका पाने में असमर्थ हो जाते हैं| इसकी कई बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है|

* नगला सिमत्सुमाल मोहल्ले के निवासी अजय त्रिपाठी, विजय सिंह, मंजू त्रिपाठी, शिवानी गौतम आदि ने बताया कि मोहल्ले की सड़क नाले के ऊपर बनी है जो बहुत अधिक नीची होने के कारण बरसात के मौसम में सड़क के ऊपर कमर तक की ऊँचाई तक पानी बहता है| जिससे हम लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है|

इन लोगों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि नगर पालिका को चाहिए कि इस नाले की हर महीने सफाई करवाए नहीं तो इस सड़क को इतना ऊंचा करवा दे ताकि इस पर नाले का पानी न बहे|

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सप्लाई वाले पानी की लाईन के ज्वाईंट कई जगह से खुले होने के कारण पूरे समय पानी बहता रहता है|