मैनपुरी: जनपद में कोरोना संक्रमण से पहली मौत से सनसनी फैल गयी है। इससे पहले यहां कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या शून्य बताई जा रही थी। मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी के रहने बाले 22 वर्षीय अनमोल सिंह की मौत हो गई है। उनका इलाज प्राइवेट डॉक्टर से कराया जा रहा था। हालत बिगड़ने पर अनमोल सिंह को 3 मई को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी खराब हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 22 साल के अनमोल सिंह को जब सैफई मेडिकल कॉलेज लाया गया तब तक उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की कोई जानकारी नहीं थी। इलाज के दौरान अनमोल सिंह की मौत हो गई। जब उसका सैंपल लेकर जांच कराई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला। मामले की सूचना प्रशासन तक पहुंची तो उसने सख्ती करते हुए बाजार बंद करा दिया। पंजाबी कॉलोनी को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है।
युवक फर्रुखाबाद में विधि का छात्र था। उसे पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था।