फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान कहा कि जो लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में है उनके भोजन को गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए| इसके साथ ही निगरानी में रखे गये लोगों से साफ़ कहा कि भागने का प्रयास ना करें| यदि भागे तो मुकदमा दर्ज कराया जायेगा|
सोमबार को डीएम व एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के साथ नगर के बढ़पुर स्थित मिशन अस्पताल में संचालित कोविड-19 क्वॉरेंटाइन स्पेशलिटी सेंटर का निरीक्षण कर लिया| जंहा उन्होंने व्यवस्था देखी और आवश्यक साफ़-सफाई के साथ-साथ मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही होगी|
इसके साथ ही हरियाणा से आये लोगों की सूचना पर डीएम ने एडीएम विवेक श्रीवास्तव के साथ बाबू सिंह पीजी कृषि पीजी कालेज का निरीक्षण किया| और वहां रुके लोगों से भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली | उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कीमत पर भागने का प्रयास ना करें| यदि भागे तो एफआईआर दर्ज करायी जायेगी| इस दौरान एसडीएम सदर अनिल कुमार, आदि रहे|