दिन में रैकी कर रात में चोरी की घटना को देते थे अंजाम

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चार चोरी की घटनाओं का खुलासा  किया है| आरोपियों के पास से पुलिस नें जेबरात भी बरामद किये है|
पुलिस लाइन सभागार में  एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें बताया कि पुलिस नें पांचाल घाट निवासी विवेक सक्सेना पुत्र राकेश, पुष्पेंद्र पांडे उर्फ नन्हे पुत्र संजय,  थाना मऊदरवाजा ग्राम नीवलपुर निवासी प्रदुमन राजपूत पुत्र नुकुल, ग्राम माधवपुर निवासी अरुण यादव पुत्र राजवीर को गिरफ्तार किया है|
आरोपियों के पास पुलिस नें दो तमंचा 315 बोर व चार कारतूस, 8 अंगूठी पीली धातु महिलाओं की, एक अंगूठी पीली धातु (पुरुष), एक सफेद धातु की अंगूठी, चार जोड़ी पायल सफेद धातु, 1 हाय सफेद धातु, 1 नाक बेसर पीली धातु, 1 जोड़ी सुई धागा पीली धातु, एक चेन पीली धातु, 1 मंगलसुत्र पीली धातु, ओम पीली धातु, 5 नाक फूल पीली धातु, 1 एलईडी सेमसंग, 1 लैपटॉप, 1 इंवर्टर, 1 होम थियेटर, पीतल के बर्तन, 11 मोबाइल, 2 राड लोहे की बरामद हुई है|
पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट स्थित वन विभाग के बाग़ में आरोपियों की गिरफ्तारी दिखायी है| पुलिस को आरोपियों ने बताया कि पहले आरोपी दिन में बाइक से बंद घरों की रैकी करके रात के अँधेरे में उस घर को निशाना बनाते थे|
स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम, प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश पाण्डेय टीम में रखे| अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह आदि रहे|

 

 

 

चोरों के पास से सोने की 9 अंगूठी चांदी की 2 अंगूठी, 4 जोड़ी पायले, सोने की बेसर, 1 जोड़ी सोने की सुई धागा, लैपटॉप, 32 इंची एलईडी, होम थिएटर क 2 स्पीकर, 10 कीमती मोबाइल फोन, दो बड़े बैट्रा, इनवर्टर, गैस सिलेंडर, पीतल के बर्तन कपड़े आदि सामान बरामद किया हैं।

चोरों के पास से लोहे की रॉड भी बरामद हुई है

 

 

 

 

कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास चुराये गये जेवरात एवं अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। पुलिस ने पुरानी पांचाल घाट निवासी विवेक सक्सेना पुत्र राकेश पुष्पेंद्र पांडे उर्फ नन्हे पुत्र स्वर्गीय संजय थाना मऊ दरवाजा के ग्राम नीवलपुर निवासी प्रदुमन राजपूत पुत्र नुकुल ग्राम माधवपुर निवासी अरुण यादव पुत्र राजवीर को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए शातिर चोर पांचाल घाट वन विभाग के बैरियर के पास बगिया में बीती रात चोरी के माल का बटवारा कर रहे थे। पुलिस ने पुष्पेंद्र व प्रदुमन के पास 315 बोर के तमंचे व 5 कारतूस बरामद किए। चोरों के पास से सोने की 9 अंगूठी चांदी की 2 अंगूठी, 4 जोड़ी पायले, सोने की बेसर, 1 जोड़ी सोने की सुई धागा, लैपटॉप, 32 इंची एलईडी, होम थिएटर क 2 स्पीकर, 10 कीमती मोबाइल फोन, दो बड़े बैट्रा, इनवर्टर, गैस सिलेंडर, पीतल के बर्तन कपड़े आदि सामान बरामद किया हैं।

चोरों के पास से लोहे की रॉड भी बरामद हुई है चोरों ने बताया कि हम लोगों ने 20 फरवरी को गीता विहार कॉलोनी के बंद मकान के ताले तोड़े और छत का जाल उचकाकर मकान के अंदर घुसे। कमरों के ताला तोड़कर जेवरात आदि सामान चुराया। इसी तरह 1 मार्च की रात में ग्राम अमेठी कोहना साईं धाम मंदिर के पास भी बंद मकान में वारदात की थी। वहां भी छत का जाल उचकाकर ताला तोड़कर नगदी जेवरात चुराए थे।

2 मार्च को थाना राजेपुर के ग्राम अम्मरपुर तिराहे के पास बंद मकान से गैस सिलेंडर बैट्रा बर्तन कपड़े आदि सामान चोरी किया था। 5 मार्च को थाना मऊ दरवाजा के ग्राम खदिया अहमदगंज में दुकान का ताला तोड़ कर दो बड़े बैट्रा इंवर्टर डिस्कवर बाइक आदि सामान की चोरी की थी। चोरी की गई बाइक आदि सामान साथी बाला अंगूरी बाग निवासी आदित्य उर्फ बादल पुत्र सतीशचंद्र मोहल्ला कछियाना निवासी राहुल सक्सेना पुत्र नरेंद्र एवं मोहल्ला गंगा दरवाजा निवासी मोनू पाल पुत्र फेरु पाल गए हैं।

चोरों ने बताया कि हम लोगों ने करीब एक पखवाड़े पूर्व आवास विकास कॉलोनी के बंद मकान से पीतल के बर्तन आदि सामान की चोरी की। हम लोगों ने शहर में घूम घूम कर चोरी की अनेकों वारदात की है चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने वन विभाग के पास झोपड़ी से भी चोरी का काफी माल बरामद किया। चोरी की वारदात से पीड़ित अतुल दुबे की पत्नी ललिता देवी ने अपने चोरी किए गए जेवरात ओं की शिनाख्त की है।