फर्रुखाबाद: अपने सामान की सुरक्षा स्वंय करें क्यूंकि होली में चोर पुलिस दोनों मस्त हैं| बीती रात नगर से सटी सातनपुर आलू मंडी स्थित गुंजन बिहार कालोनी में चोरो ने पूर्व सैनिक की विधवा वरिष्ट नागरिक अर्मादेवी के घर को खाली पाकर हाथ साफ़ कर दिया| चोरी की शिकायत करने गयी महिला को दरोगाजी ने टालू मिक्सचर दे बैरंग लौटा दिया|
स्वर्गीय विजयबहादुर की पत्नी अर्मादेवी गुंजन बिहार में अकेली रहती है| कालोनी में कोई नागरिक सुविधा न होने के कारण स्ट्रीट लाईट तक नहीं है जिस कारण चोरो की आमद आमतौर पर रहती है| इस कालोनी में कई सरकारी अफसरों आदि ने आपने आशियाने बनबाये हैं| अर्मादेवी कल पैत्रक गाँव जहानगंज के पास जुजुकी गयी थी कि चोरो ने मौका देख लगभग बीस हजार की नगदी और जेवर उड़ा दिया| गाँव से लौटने पर अर्मादेवी को घर में चोरी होने की तस्दीक हुई तो उन्होंने अपनी बेटी को बुलबाया| अर्मादेवी अपने पडोसी के साथ आईटीआई चौकी चोरी की शिकायत करने पहुची तो मौके पर मौजूद दरोगा जी ने अपने को व्यस्त बता वरिष्ट नागरिक महिला को टरका दिया|