फर्रुखाबाद: जिले में निक्षय पोषण योजना के तहत 2,136 मरीजों को पोषण के लिए मिले 47 लाख रूपए का वजट भी खर्च भी किया जा रहा है| टीबी के रोगी को बेहतर खुराक मिले। इसके लिए टीबी के मरीजों को बेहतर पोषण की जरूरत होती है। सरकार नें मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत हर माह पांच सौ रूपए की मदद दी जा रही है|
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुनील मल्होत्रा ने बताया कि अप्रैल,2018 से टीबी के मरीजों को यह राशि उनके खाते में दी जा रही है। जनपद में यह मदद पा रहे मरीजों की संख्या 2,136है। अब तक लगभग47लाख रूपए का भुगतान इस मद में किया जा चुका है। डॉ० सुनील ने कहा कि 18 बर्ष से कम उम्र के टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए सरकारी विभाग के अलावा अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए जिससे उनके इलाज के साथ साथ उचित पोषण भी मिल सके|
उन्होंनेा कहा कि यह धनराशि प्राप्त करने के लिए मरीज को केवल अपनी बैंक पासबुक की कॉपी और आधार कार्ड देने की जरूरत होती है जिसके बाद विभाग से सीधे मरीज के खाते में हर माह पांच सौ रूपए भेज दिए जाते हैं, यह राशि उसे बेहतर खानपानके लिए उपलब्ध कराई जाती है।
विभाग को रिपोर्ट न करने पर होगी एफआईआर :
डीटीओ ने बताया कि कोई भी डाक्टर यदि टीबी के मरीज का उपचार करता है और क्षय रोग विभाग को सूचना नही देता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी|