फर्रुखाबाद: शमसाबाद नगर पंचायत में 12 सभासदों ने उपेक्षा का शिकार होने का ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को सौपा| ज्ञापन में पिछले डेढ़ साल से सदस्यों की बैठक न होने और विकास कार्यो में सभासदों की उपेक्षा का आरोप लगाया गया है|
नगर पंचायत के सभासद खुश्नावाज, शहजाद अहमद, मुफीद अहमद, इजहार आलम, मोहित यादव, महफूज खां, शीला, नितिन सिंह, बिट्टन देवी, शाहिदा बेगम, नर्गिस बेगम और रहीस खां ने संयुक्त हस्ताक्षर से एक ज्ञापन/मांग पत्र अध्यक्षा को भेजा है जिसमे उन्होंने मांग की है कि नगर में विकास कार्यो में सभासदों से कोई राय मशविरा तक नहीं किया जाता| नगर का विकास ठप है| नालियां और गलियां टूटी पड़ी है| बरसात में सफाई का कोई इंतजाम ठीक से नहीं किया जा रहा है| आरोप लगाया है कि 5 जनवरी 2018 के बाद आज तक कोई बैठक नहीं की गयी है| ज्ञात हो कि नगर पंचायत में कुल 19 सदस्य है जिसमे से 12 अध्यक्षा के विरोध में खड़े हो गए है| सभासदों की मांग है कि नगर पंचायत में शिकायत लेने से पहले सभासदों से उनके हस्ताक्षर कराये जाए|