फर्जी छात्र पंजीकरण: दो विद्यालयों पर कार्रवाई की तलवार लटकी

Uncategorized

जिला विद्यालय निरीक्षक पर भी कार्रवाई की संभावना

फर्रुखाबाद|| फर्जी छात्र पंजीकरण की जाचं में चिन्हित जनपद के दो विद्यालयों को अतिसंबेदनशील घोषित कर दिया गया है। इन विद्यालयों के छात्रों को परीक्षा में बैठने की तो अनुमति दे दी गयी है, परंतु इनके प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई लगभग तय है। इस लापरवाही की गाज जिला विद्यालय निरीक्षक पर भी कार्वाई होने की संभावना है।

विदित है कि प्रदेश के 905 कालेजों में 1.29 लाख परीक्षार्थियों का पंजीकरण संदिग्ध पाये जाने पर बोर्ड ने संबंधित प्रधानाचार्यो को दस सालों के लिए परीक्षा कार्य से डिबार करने तथा संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों को कड़ी चेतावनी देने के साथ रिपोर्ट शासन को भेजने के फैसले किये थे।  फर्जी पंजीकरण मामले में फर्रुखाबाद सहित कानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी. अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, महाराज गंज, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एट, मथुरा, अलीगढ़, महामाया नगर, काशीराम नगर, बुलंदशहर, मेरठ, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, छत्रपति शाहू जी महाराजनगर, रमाबाई नगर, इटावा, कन्नौज, औरैया, प्रतापगढ़, इलहाबाद, फतेहपुर, कौशांबी व सुल्तानपुर के जिला विद्यालय निरीक्षकों की लापरवाही साबित हुई है। है। इन अधिकारियों को हर आवेदनपत्र का निरीक्षण कर प्रधानाचार्य से शपथपत्र लेकर बोर्ड भेजना था। इसके बावजूद  नौवीं में पंजीकृत, दसवीं में फेल व सीधे प्रवेशित छात्रों से कई गुना छात्रों के फार्म बोर्ड चले गये।

जनपद के भी दो विद्यालय अमर जनता इंटर कालेज नौगांव व गयानंद शिक्षा संस्थान कटिन्ना इस श्रेणी में पाये गये है। फिलहाल इन विद्यालयों के लगभग पांच सैकड़ा छात्रों को परीक्षा में बैठने की तो अनुमति दी जा रही है, परंतु परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यालय प्रधानाचार्यों पर कार्रवाई की तलवार अभी लटकी हुई है। इनको अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया गया है|