फर्रुखाबाद: सपा विधायक नरेन्द्र सिंह यादव ने आज दुःख व्यक्त किया कि मायावती की सरकार में उन्हें एक इंच सड़क व एक भी हैण्ड पम्प नहीं मिला है| उन्होंने आज सिकत्तर बाग़ स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तारी के दौरान उन पर व साथियों पर अकारण लाठीचार्ज किया इस मामले को विधान सभा में उठायेंगें|
उन्होंने बताया कि लाठीचार्ज में घायल सपा कार्यकर्ता प्रदीप कुमार यादव, जितेन्द्र सिंह यादव, सुशील यादव एवं राजेश यादव घायल हुए थे जिनका लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया था|
अकारण लाठीचार्ज करने वाले शहर कोतवाल कृष्ण कुमार आदि पुलिस कर्मियों के विरुद्ध अदालत में मुकद्दमा किया जाएगा| उन्होंने मायावती सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा कि उनके कहर से सभी लोग पीड़ित हैं| धन की बसूली व उगाही करने के लिए ही शराब के ठेकों का नवीनीकरण कराया जा रहा है|
उन्होंने मुलायम सिंह की सरकार के गुणगान करते हुए कहा कि उनके शासनकाल में १० किलोमीटर की सड़क व ५०० हैण्ड पम्प मिलते थे| वार्ता के दौरान विधायक पुत्र सचिन यादव, सपा नेता दृगपाल सिंह यादव बाबी, मनमोहन मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य राम विलास राजपूत आदि समर्थक मौजूद रहे|