लखनऊ|| उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी के घर दो साल पहले हुई आगजनी और तोड़फोड़ मामले की जांच कर रही सीबी-सीआईडी ने आरोपी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक विधायक सहित पार्टी के दो नेताओं को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया। सीबी-सीआईडी ने फैजाबाद की बीकापुर सीट से बसपा विधायक जितेंद्र सिंह बबलू और उप्र संस्थान के अध्यक्ष एवं पार्टी नेता इंतजार आब्दी को गिरफ्तार किया।
राज्य के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) बृजलाल ने कहा कि इस मामले में सीबी-सीआईडी की जांच अभी पूरी नहीं हुई है। सीबी-सीआईडी ने महत्वपूर्ण सुराग मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ आगजनी, तोड़फोड़ और बलवा करने के आरोप हैं।
रीता बहुगुणा द्वारा बसपा प्रमुख एवं मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के बाद 15 जुलाई 2009 को लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित उनके घर में तोड़फोड़ कर आगजनी की गई थी। इस मामले में बबलू और आब्दी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरी घटना को राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित करार देने के बाद मायावती सरकार ने इस मामले की सीबी-सीआईडी जांच के आदेश दिए थे।