फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारीयों की बैठक ली| जिसमे उन्होंने बताया की जो ग्राम स्वच्छ भारत मिशन के तहत चयनित किये गये है उनमे केंद्र की टीम आकर निरीक्षण करेगी| उन्होंने सभी नोडल अधिकारीयों को गाँवो में साफ़-सफाई करने के निर्देश दिये|
डीएम ने सख्त निर्देश दिये की किसी भी कीमत पर कोई भी खुले में शौच ना जाये| उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी तहसील में वोट बढ़ाने हेतु प्राप्त फार्म जमा कराये| सूची के माध्यम से शौचालय का सत्यापन कराया जाये| उन्होंने कहा की शौचालयों की सूची के माध्यम से आवंटित ग्रामों का सत्यापन करने के बाद ही किसी भी नोडल अधिकारी को अवकाश दिया जायेगा|
उन्होंने मंगलवार तक सभी गांवों का जनकल्याणकारी योजना का भौतिक सत्यापन कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए| उन्होंने यह भी कहा की जनकल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन करने के दौरान यह भी देखें की कोई आंगनबाड़ी या एएनएम किसी लाभ्र्थी से रूपये तो नही ले रही है| इस दौरान सीडीओ अपूर्व दुबे आदि रहे|