इंसान को फुर्तीला बनाता है कुत्ता

Uncategorized

कुत्ते मनुष्य के बेहतर दोस्त होते है और उनके सक्रिय होने में भी मदद करते है.

इस बात से सब वाकिफ हैं कि कुत्ता इंसान का सच्चा वफादार होता है, लेकिन एक अध्ययन की माने यह जानवर इंसान को फुर्तीला भी बनाता है.

वर्जीनिया विविद्यालय में किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है. इसमें उन लोगों पर शोध किया गया, जो कुत्ता पालते हैं. इसमें पाया गया कि ऐसे लोग बेहद सक्रिय होते हैं.

इस शोध का नेतृत्व करने वाले जॉन सिरार्ड ने कहा कि आप यह कह सकते हैं कि आपका कुत्ता न सिर्फ सबसे बेहतरीन दोस्त है, बल्कि वह आपको सक्रिय रखने में भी मदद करता है.

उन्होंने कहा, ‘‘इस शोध में पता चला कि कुत्तों का प्रभाव न सिर्फ मालिकों और वयस्कों पर पड़ता है, बल्कि बच्चे भी इससे खासे प्रभावित होते हैं.’’