गायब छात्रा स्वाति की तलाश में एसओजी सक्रिय

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गायब छात्रा स्वाति गुप्ता को तलाशने के लिए एसओजी की टीम सक्रिय हो गई है| काफी प्रयास करने के बावजूद कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस स्वाति को तलाश नहीं कर सकी|

स्वाति पड़ोसी जिला कन्नौज गुरसहायगंज जीटी रोड निवासी इंद्र कुमार गुप्ता की पुत्री तथा स्थानीय नगरपालिका अध्यक्ष राममूर्ति गुप्ता की नातिन है| छिबरामऊ के कालेज कक्षा ११ में पढने वाली स्वाति ५ फरवरी को फर्रुखाबाद के बीएस गार्डन में आयोजित विवाह समारोह में शामिल हुई थी और वहीं से गायब हो गई| इससे पूर्व वह रेलवे स्टेशन स्थित बेकरी मालिक के यहाँ रिश्तेदारी में ठहरी थी|

बेकरी मालिक का पुत्र अनायास ही लगे इस कलंक को धोने के लिए स्वती को तलाश करवाने में रात-दिन लगा है|

परिजनों ने गुरसहायगंज के मोहल्ला रामगंज निवासी नंदकिशोर भारद्वाज के बेटे शैलेन्द्र पर स्वाति को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था| कादरीगेट चौके प्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने घटना वाली रात ही शैलेन्द्र के बाप नंदकिशोर को दबोच लिया और उसे लेकर स्वाति को तलाश करने शिकोहाबाद गए थे|

पुलिस ने शैलेन्द्र के मोबाइल फोन की काल डिटेल के आधार पर कानपुर के ज्वैलर्स के यहाँ काम करने वाले उसके दोस्त अंकित को उठाया और उसकी निशादेही पर गोरखपुर तक स्वाति को तलाश किया है|

एसओजी टीम बीते दिन ही कायमगंज के चर्चित प्रिया हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सफल हुई है| पुलिस कप्तान ने स्वाति के मामले की जांच भी एसओजी टीम को सौंप दी है| एसओजी टीम ही ऐसे केसों को वर्क आउट कर सकती है स्थानीय पुलिस नहीं|