फर्रुखाबाद: बीजेपी अब प० दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत बूथ स्तर पर स्वास्थ्य शिविर लगायेगी| इसके लिये महिला मोर्चा ने अपनी तैयारी बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा तय की| साथ ही साथ महिला कार्यकर्ताओ को शिविर की तैयारी में जुट जाने की सलाह दी गयी|
शहर के लोहाई रोड स्थित डॉ० रजनी सरीन के अस्पताल में आयोजित महिला मोर्चा की बैठक में पंहुची क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कंचन जयसवाल ने कहा कि बीजेपी महिलाओ के स्वास्थ्य को लेकर शिविर लगाने की तैयारी कर रही है| महिलाये घर व समाज की रीढ़ होती है| जो महिलायें अपने स्वास्थ्य का परीक्षण नही करा पाती उसके लिये सरकार व पार्टी हर मंडल से शिविर लगायेगी| उन्होंने कहा की प० दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत 15 मंडलो में सम्मेलन आयोजित होंगे| सम्मेलन में आशा बहूओं व स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को बुलाया जायेगा|
कानपुर की पार्षद रीता शास्त्री ने कहा सपा व बसपा की सरकारों में आशा बहूयें उपेक्षित रही| लेकिन बीजेपी सरकार उनको समाज में बड़ी भागीदारी देगी| उन्होंने कहा की जिले में 1 अगस्त से 5 अगस्त तक शिविर लगेंगे| जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, मिथिलेश अग्रवाल, डॉ० रजनी सरीन, ममता सक्सेना, मीरा सिंह, सुमन राठौर, शिवांग रस्तोगी, हिमांशु गुप्ता, राजवती वाथम आदि मौजूद रहे|