फर्रुखाबाद:(राजेपुर) : संयुक्त विकास आयुक्त नरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को विकास खंड का निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान अपूर्ण अभिलेख से वह खफा हो गये और उन्होंने लिपिक पर नाराजगी व्यक्त करते देख उसे निलंबित करने की चेतावनी दी|
संयुक्त विकास आयुक्त ने मनरेगा, आवास, शौचालय के विकास की स्थित देखी| । भूमि भवन रजिस्टर, जमानत पंजिका न मिलने, अभिलेख अपूर्ण मिलने और कर्मचारियों की सर्विस बुक अधूरी मिलने पर जेडीसी ने लिपिक सुरेंद्र सिंह पर नराजगी व्यक्त करते हुये निलंबित की चेतावनी दी। उन्हें कम्प्यूटर की हालत भी खस्ता मिली| वही एसी व जरनेटर भी खराब मिले| जिन्हें उन्होंने ठीक कराने के निर्देश दिये | उन्हें बलीपट्टी व राजेपुर की पानी टंकी बंद मिली |
उन्हें ग्रामीणों ने जानकारी दी की टंकी काफी समय से बंद है |पीडी डा. दयानंद विश्वकर्मा निरीक्षण के दौरान साथ रहे।