फर्रुखाबाद : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फोटो लगे स्कूली बस्ते सरकार जाते-जाते वितरित नही हो पाये| योगी सरकार ने इन बैगो को बाँटने पर रोंक लगा दी थी| इसके बाद भी बैगों का वितरण करने के मामले में प्रधानाध्यापक, शिक्षिका व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।
जिले में पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो लगे व बिना फोटो लगे, दोनों ही प्रकार के स्कूल बैग आए थे। प्रधानाध्यापकों को बिना फोटो वाले बैग वितरित कर देने व फोटो वाले बैग रोक लेने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रंगीरामपुर में फोटो लगे बैग भी वितरित कर दिए गए। अखिलेश की फोटो वाले बैग की मोबाइल से फोटो खींचकर फोटो फेसबुक व वाट्सएप पर भी डाली गयी| मामला संज्ञान में आने पर जिला बीएसए संदीप चौधरी ने मोहम्मदाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नालाल त्रिवेदी को जांच अधिकारी बना कर प्रधानाध्यापिका सुनीता, शिक्षिका दीपिका शुक्ल व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुबोध कुमार को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही साथ उन्हें आदेश जारी किये गये है कि वह ब्लाक संसाधन केंद्र कमालगंज पर उपस्थिति दे|