फर्रुखाबाद: (राजेपुर) थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित आधा दर्जन गांवों को करेंट देने वाला ट्रांसफार्मर बीते 10 दिन से खराब है। जिसके न बदलने पर ग्रामीणों में आक्रोष पनपने लगा है।
योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बाद भी बिजली विभाग के अफसर किसी भी कीमत पर चेतने को तैयार नहीं हैं। आलम यह है कि सत्ता के विधायकों तक को कई बार कहने के बाद बिजली विभाग के अफसर काम पर निकल रहे हैं। सरकार का फरमान है कि खराब ट्रांसफार्मर तत्काल प्रभाव से बदले जायें। जिससे जनता को गर्मी में जूझना न पड़े। लेकिन बिजली विभाग पर इसका कोई असर नहीं। कस्बे के सब स्टेशन से जुड़े ग्राम कड़क्का, इमादपुर पमारान, मढैया सहित कई गांवों व मजरे ट्रांसफार्मर फुंकने से बीते 10 दिन से अंधेरे में हैं। ग्रामीण गर्मी में तिलमिला रहे हैं। अफसर हैं कि उस ओर देखना तक मुनासिब नहीं समझते।
मामले की जानकारी एसडीओ सरल प्रताप सिंह व जेई को भली प्रकार है। क्योंकि इन्हें ग्रामीण पहले ही अवगत करा चुके हैं। अफसर जल्द कार्यवाही की मांग कहकर पल्ला झाड़ रहा है।