फर्रुखाबाद : फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में लोक अधिकार मंच द्वारा केरल में हो रहे राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं पर बर्बर अत्याचार व हत्या के खिलाफ एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया| धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केरल में राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है|
धरना के माध्यम से आह्वान किया गया कि केरल की सरकार राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं कि सुरक्षा मुहैया कराए| क्योंकि राजनीति में हत्या का कोई स्थान नहीं होता है| हम लोग केरल में राजनीति के द्वारा लड़ाई लड़ कर हो रही हत्या पर रोक लगायें| अगर केरल की माकपा सरकार द्वारा राजनीति नहीं रुकवायी गयी तो लोक अधिकार मंच आंदोलन कर केरल सरकार को अस्थिर कर देगी| पूरे दिन चले धरना प्रदर्शन में लोक मंच के नेताओ में खासा आक्रोश दिखा| इस दौरान डॉ० अरविन्द गुप्ता, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत, रामवीर शुक्ला, शशांक शेखर मिश्रा, रानू दीक्षित, रजत कटियार आदि मौजूद रहे|
आपत्ति जनक मैसेज पर कार्यवाही की मांग
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने एसपी को दिये गये ज्ञापन में मांग की है की उनके मोबाइल पर एक देश व राष्ट्र विरोधी मैसेज आया| जो आपत्ति जनक है| उन्होंने मैसेज भेजने वाले पर कार्यवाही की मांग की है | इसके साथ ही साथ उन्होंने सीएम शिव बहादूर सिंह पटेल को भी ज्ञापन सौपा और इस वर्ष जनपद से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रधालुओ के बैंक रजिस्ट्रेशन और मेडिकल कराये जाने की मांग की|