बर्थ डे पर मायावती ने खोला तोहफे का पिटारा

Uncategorized

लखनऊ|| यूपी की मुख्यमंत्री मायावती ने आज अपना जन्मदिन केक काटकर मनाया और तोहफों की झड़ी लगा दी.

उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने अपने 55वें जन्मदिन के मौके पर आज राज्य में जनहित गारंटी अध्यादेश लागू करने का ऐलान किया है.

मायावती ने अपना जन्मदिन गरीबों को समर्पित किया और महिलाओं और छात्रों पर विशेष ध्यान देते हुए तोहफों की झड़ी लगा दी. मायावती ने 4000 करोड़ की परियोजनाओं की ऐलान किया.

इस अध्यादेश के तहत अब सरकारी दफ्तरों को तय सीमा के भीतर लोगों का काम करना होगा. और ऐसा नहीं हुआ तो इसकी ठोस वजह बतानी होगी. काम में बेवजह देरी पर संबंधित अधिकारी पर 250 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगेगा.

मायावती ने ऐलान किया कि राज्‍य की गरीब महिलाओं को 400 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. उन्‍होंने राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्‍ते में 10 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की. बढ़ा हुआ महंगाई भत्‍ता 1 जुलाई 2010 से प्रभावी होगा.