फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लिंजीगंज में चोरो ने बीती रात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सबालिया निशान लगा दिया| चोरो ने पुलिस गस्त के बाद भी तीन दुकानो को तोड़कर 16 चांदी के सिक्के और नकदी पर हाथ साफ कर दिये| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के तलैया फजल इमाम निवासी मोहल्ला रामूकनौजिया पुत्र रामोतार, नई बस्ती निवासी चन्द्रप्रकाश कनौजिया व राकेश कनौजिया पुत्र रामकिशन की लिंजीगंज में परचून की पास-पास ही दुकाने है| बीती रात चोरो ने तीनो दुकानों को अपना निशाना बनाया| चोर चन्द्र प्रकाश की दुकान में लगा जंगला तोड़कर अन्दर दाखिल हुये और उनकी दुकान का दरवाजा तोड़कर अंदर रखे 11 चांदी के सिक्के और 6 हजार रूपये की रेजगारी चोरी कर ली| इसके साथ ही साथ चोरो ने राकेश की दुकान से 5 हजार रूपये और 15 किलो दाल, रामू कनौजिया की दुकान से चार हजार रूपये और पांच चांदी के सिक्के चोरी कर लिये|
सुबह चन्द्र प्रकाश कनौजिया पहले अपनी दुकान खोलने पंहुचे तो उन्हें दुकान का सामान इधर-उधर पड़ा देखा और अपने पड़ोसी रामू और राकेश की भी दुकान में चोरी होने की जानकारी उन्होंने दोनों को दी | मौके पर भीड़ लग गयी| शहर कोतवाल डीके सिंह व कादऋ गेट चौकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार मौके पर आ गये| व्यापारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया|
कोतवाल ने बताया कि जांच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|