पिस्टल से धमका बसपा नेता से दिनदहाड़े 3.60 लाख लूटे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बाइक सवार लुटेरों को पुलिस आदि का कतई भय नहीं रहा है जिन्होंने आज दिनदहाड़े दरवाजे पर पिस्टल से माँ सहित बसपा नेता को धमकाकर 3.60 लाख की नगदी लूट ली और फायर करते हुए आराम से चले गये| दिनदहाड़े हुई इस घटना को पुलिस संदिग्ध मान रही है|

बैक खाते से निकाले थे ५.१० लाख रुपये

कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम सातनपुर निवासी सुअर व्यापारी सुजीत कुमार कठेरिया के पुत्र विजय कुमार व रजनीश कुमार ने आज स्टेट बैंक के खाते से 5.10 लाख रुपये निकाले| लालगेट बाजार में गुलशन ट्रांसपोर्ट के मालिक राकेश गुप्ता को डेढ़ लाख रुपये देने के बाद बाइक से करीब ढाई बजे घर के दरवाजे पर पहुंचे| ठीक उसी समय काले रंग की सीबीजेड हीरो होंडा यूपी 75 / 9574 से तीन युवक वहां पहुंचे|

गली बंद देखकर लुटेरों ने बाइक मोड़ी

बाइक सवारों ने विजय से विजय नगर का पता पूंछा और बाइक को मोड़कर खडा किया| दो युवक पिस्टल से धमकाते हुए नोटों का बैग छीनने लगे यह नजारा देख सरला देवी अपने बेटों को बंचाने लगी तभी एक युवक ने उनकी कनपटी पर पिस्टल रखकर बैग न देने पर गोली मारने की धमकी दी और दूसरे साथी ने भयभीत करने के लिए हवाई फायर कर दिया|

माँ की कनपटी पर पिस्टल लगा छीना नोटों से भरा बैग

माँ की जान को खतरा देख विजय ने नोटों का बैग छोड़ दिया तभी बाइक सवार युवक सड़क की ओर भागे जाते समय उन्होंने नजदीक लगे हैंडपंप के पास एक और फायर किया| फ़िल्मी अंदाज में लूट की यह घटना इतनी जल्दी हुई कि गाँव वाले कुछ समझ पाते तब तक लुटेरे गाँव से निकल चुके थे|

अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार, एसओजी प्रभारी नरेन्द्र कुमार व आईटीआई चौकी प्रभारी नरेश दीक्षित ने दोनों भाईयों व उनकी माँ आदि से व्यापक पूंछ-तांछ की| विजय ने बताया कि वह बीए प्रथम वर्ष का छात्र व बसपा सेक्टर का प्रभारी है, रजनीश ने बताया कि बीएड कर चुका हूँ पिता नागालैंड में सुअर का व्यापार व्यापार करते हैं|

तीनो लुटेरों ने कड़ाकेदार सर्दी का उठाया फायदा

3.60 लाख रुपये बेबर के ट्रांसपोर्टर लल्लन गुप्ता को देने के लिए बैंक से निकाले थे| दोहरे बदन के तीनों हष्ट-पुष्ट युवक टोपा, मफलर व साल से चेहरा छिपाए थे| दरवाजे पर मिले खोखा पुलिस को दिया गया| चौकी इंचार्ज ने बताया कि लुटेरे सातनपुर मंडी की ओर गये हैं|

बैंक से लग गये थे लुटेरे


फतेहगढ़ कोतवाली के इंस्पेक्टर सिराज अहमद ने भी पूंछ-तांछ की| विजय के मकान के एक मकान के बाद गली बंद है| समझा जाता है कि लुटेरे बैंक से ही पीछा करते हुए आये थे यदि वह दो-तीन मिनट ही लेट हो जाते तब तक दोनों भाई मकान के अन्दर चले जाते तो लूट की घटना टल सकती थी|

पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने भी घटना स्थल का जायजा लिया उन्होंने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है फिर भी रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले की जांच-पड़ताल की जायेगी|