प्रतियोगिता में अब्बल ७ मुस्लिम बच्चे पुरस्कृत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ डॉक्टर अनवार मोहम्मद खां के आवास पर आयोजित एजुकेशन मूबमेंट सोसायटी की वैठक में प्रतियोगिता में अब्बल आने वाले ७ बच्चों को पुरस्कृत किया गया| बैठक में शमी उल्ला सिद्दीकी, साकिर अली, मजहर मोहम्मद खां ने कहा कि बच्चो को अधिक से अधिक संख्या में ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर हर समय प्रतियोगी परख शिक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए|

उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण आवश्यक है वरना भ्रष्टाचार परवान चढ़ रहा है| पिछले दिनों अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर मुस्लिम बच्चो से प्रतियोगी शिक्षा की तैयारी के लिए फर्रुखाबाद में कोचिंग सेंटर स्थापित करने का आवहन किया गया था|जिसका हम सभी अल्पसंख्यक तहे दिल से सम्मान करते है|

डॉक्टर अनवार मोहम्मद ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को पढ़ाई के मामले में पीछे माना जा रहा है| उन्हें अपनी मेहनत से इस कहाबत को झुठलाना है बैठक के दौरान ७ सितम्बर को ब्लू बेल में संपन्न हुई प्रतियोगिता में स्थान पाने बाले ७ हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मोहम्मद आफताव, आमिर अहमद, फैजी, कुमारी मुस्कान, आतिफ मोहम्मद, फैजान, पैयजा आमरीन,आदि को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिया गया| बैठक में तमाम अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित रहे| जिसकी अध्यक्षता डाक्टर अनवार मोहम्मद एवं संचालन अफजल हुसैन ने किया|