4 लुटेरों से जीप, ट्रैक्टर व लोडर बरामद, सरगना पर ईनाम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा पुलिस व एसओजी टीम ने वाहन लुटेरे गिरोह के ४ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर जीप, ट्रैक्टर व लोडर बरामद किया है| फरार सरगना असरफ खां पर ईनाम घोषित किया गया है तथा गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई हैं|

पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने थाना मऊदरवाजा में पत्रकारों को बताया कि पड़ोसी जिला इटावा थाना चौकिया के नगला हिम्मत निवासी दशरथ उर्फ़ प्रहलाद यादव पुत्र जादव सिंह, थाना ऊसराहार के ग्राम परसरामपुर निवासी रेनू उर्फ़ कश्मीर सिंह यादव, लालू यादव पुत्रगढ़ मलखान सिंह, पड़ोसी जिला मैनपुरी थाना किशनी के ग्राम खिदिरपुर चौकी निवासी महताव सिंह उर्फ़ श्याम बाबू यादव उर्फ़ बाबू जी उर्फ़ ब्रन्दावन सिंह को गिरफ्तार किया गया है|

उन्होंने बताया कि लुटेरों की निशादेही पर मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र से एक पखवारे पूर्व ड्राईवर को बंधक बनाकर लूटा गया छोटा हांथी यूपी ८४ एम / ००३२, मध्य प्रदेश से लूटी गई बिना नंबर की सूमो विक्टर, इटावा औरैया रोड से लूटा गया बिना नंबर लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर बरामद हुआ है| लुटेरे सूमो में सवार होकर वारदातें करते थे| लोडर के ड्राईवर को १५ किलोमीटर बाद सड़क पर फेंक दिया था|

पुलिस कप्तान ने बताया कि इन लुटेरों ने वर्ष २००९ जुलाई में भरथना के बसपा विधायक शिव प्रसाद के भाई का थाना बकेवर क्षेत्र से ट्रैक्टर लूटा था| इस वारदात में इन ४ के अलावा अन्य ५ लुटेरे थे| इन्होने वर्ष २००८ में पहलवान चन्दगीराम का थाना सिविल लाइन क्षेत्र में ट्रैक्टर लूटा था| गिरोह का सरगना काशीराम नगर कोतवाली अलीगंज के मोहल्ला अंसारी निवासी असरफ खां पुत्र अजमत खां फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी पर २५०० रुपये के इनाम की घोषणा की गई|

वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र कार्यवाहक सीओ एसके मलिक, एसओ कमरुल हसन आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे|