Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedब्लाक प्रमुख चुनाव: बढ़पुर में अजय जाटव ने श्री गणेश किया

ब्लाक प्रमुख चुनाव: बढ़पुर में अजय जाटव ने श्री गणेश किया

फर्रुखाबाद: ब्लाक बढ़पुर मतदान केंद्र पर बीडीसी अजय जाटव ने ब्लाक प्रमुख के लिए पहला वोट डालकर बसपा प्रत्याशी अखिलेश कटियार के मतदान का श्री गणेश किया| सूबे के काबीना मंत्री अनंत कुमार मिश्र अन्टू ने बीती रात शहर में डेरा डाल दिया|

पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में प्रातः ११ बजे के बाद मतदान शुरू हुआ दूसरे नंबर पर श्री चन्द्र धानुक व अवनीस यादव ने वोट डाला| निर्वाचन अधिकारी अनिल धीगरा के निर्देशन में प्रमुख पद के प्रत्याशी अखिलेश कटियार व यशपाल सिंह यादव की मौजूदगी में मतपेटियां सील की गयी|


निष्पक्ष मतदान कराने के लिए ब्लाक के सभी कर्मचारियों को वाहर निकला गया एडीओ पंचायत सीताराम, ग्राम पंचायत अधिकारी जितेन्द्र श्रीवास्तव, सेक्रेटरी आदर्श हजेला,अनुपम वाजपेई,

अनिल मिश्रा आदि कर्मचारी ब्लाक के मुख्य गेट के किनारे बैठे रहे| वोटरों को चेक करने के लिए पूरी व्यवस्था की गयी ब्लाक में घुसते ही फतेहगढ़ कोतवाली के इंस्पेक्टर सिराज अहमद ने फोटो युक्त मतदाता सूची से वोटरों को चेक किया|

इसके बाद मतदान केंद्र के गेट पर तहसीलदार सदर मोहम्मद इस्लाम ने भी वोटरों का सूची से मिलान कर एक वोट पड़ जाने के बाद दूसरे को अन्दर जाने दिया|


एलआईयू कर्मचारियों ने मेडलडिटेक्टर के हैण्ड सेट से वोटरों को चेक किया परिचय पत्र के अलावा किसी भी सामान को अन्दर नहीं जाने दिया गया| सीओ सिटी डीके सिसोदिया, इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ब्लाक के गेट पर पुलिस कर्मियों के साथ डेट रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments