फर्रुखाबाद: वर्तमान में आम जनता के अंदर अपने जान माल को लेकर कितना डर है यह किसी से छुपा नही| जबकि अपराधी पुलिस से कितना डर रहा है यह तो जिले में बढ़ रहे अपराधो से ही पता चल जाता है| गरीब यदि पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर जाये तो उसको गालीगलौज करके भगा दिया जाता है| यदि अधिक मुसीबत देखकर किसी दबंग का मुकदमा दर्ज भी कर लिया तो पुलिस कार्यवाही करने से डरती है| यही एक बाक्या शहर कोतवली के एक गरीब परिबार का है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पपियापुर निवासी चन्द्रपाल जाटव पुत्र अर्जुन लाल ने बीते दिनों कोतवाली फर्रुखाबाद में गाँव के ही राजू उर्फ़ राजेश राजपूत पुत्र बहोरन सिंह व टिंकू, शिवम, अमन उर्फ़ पुच्ची एवं चार पांच अज्ञात लोगो के खिलाफ 147,323,352,436, 506 व हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था| लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है| जिससे दलित परिवार दहशत में जी रहा है| कोतवाली पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही ना होने पर चन्द्र पाल जाटव ने पुलिस अधीक्षक से भेट कर उनसे मदद की गुहार लगाई|
चन्द्रपाल ने एसपी को दिये गये पत्र में कहा है कि गाँव के नामजद आरोपी मेरी लडकी का हाथ शराब के नशे में पकड़कर कार में डालने का प्रयास कर चुके है| इसके साथ ही साथ उसकी पुत्री शीलू के हाथ की उंगली भी तोड़ दी| जिसमें आईटीआई पुलिस ने सुलाह करा दी थी| लेकिन उसके बाद भी वह किसी भी तरह से मानने को तैयार नही है| एपी दिनेश कुमार पी ने कहा है कि जल्द कार्यवाही की जायेगी|